बूंदी। भीषण गर्मी हीटवेव के चलते लू ताप घात के रोगियों के लिए विशेष रूप से तैयार किये गए वार्ड का निरिक्षण करने और भर्ती रोगियों से मिल रही सुविधाओ की जानकारी लेने के लिए बुधवार को सीएमएचओ डॉ. ओपी सामर जिला अस्पताल पहुंचे और वहां लू तापघात के लिए तैयार हुए वार्ड का निरिक्षण किया और वार्ड में भर्ती रोगियों से बात कर मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली।
डॉ. सामर ने बताया की तैयार वार्ड में रोगियों के लिए चार बेड लगाए गए है साथ ही रोगियों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, रोगी के उपचार के लिए आपातकालीन किट में ओआरएस, ड्रिपसेट सहित अन्य आवश्यक दवाइययों सहित स्टॉफ उपस्थित मिला डॉ. सामर ने पीएमओ प्रभाकर विजय को निरीक्षण में मिली कमियों को दुरुस्त कराने के लिए पाबंद किया है।
निरीक्षण में सीएमएचओ डॉ सामर ने लू ताप घात के वार्ड सहित वृद्धजनों के लिए तैयार जियट्रिक रामाश्रय वार्ड का निरीक्षण भी किया और वहां निरीक्षण मे सामने आई खामियों को सुधारने और व्यवस्थाओ को चाक चोबंद करने के निर्देश पीएमओ डॉ प्रभाकर विजय को दिए। निरीक्षण के दौरान पीएमओ डॉ प्रभाकर विजय, सहित अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा।