बून्दी

गुढ़ा बांध हुआ लबालब , 34.50 फिट पानी की आवक के बाद 2 गेट खोलकर की पानी की निकासी,स्कोरडा सिस्टम से एक फिट खोले 2 गेट 

बून्दी।हिण्डोली उपखंड क्षेत्र के सबसे बड़े कच्चे बांध गुढ़ा बांध के कैचमेट एरिया मे बीती रात से हो रही झमाझम बारिश के चलते गुढ़ा बांध लबालब हो गया बांध की भराव क्षमता 34.50 फिट पूर्ण होने के बाद, दोपहर 12 बजे के करिब डीएसपी घनश्याम मीणा व हिण्डोली तहसीलदार कमलेश कुमार कुलदीप बांध पर पहुँचे जहाँ अधिकारियो की मौजूदगी मे बांध पर स्कोरडा सिस्टम से 2 गेट 1फिट तक खोलकर मेज नदी मे पानी की निकासी की गई, नदी के कैचमेंट एरिया मे संसाधन विभाग ने इतिहाहतन अलर्ट जारी करवा दिया था, जिसके चलते आसपास के गाँवो मे जल भराव की आशंका को देखते हुए कम से कम नुकसान हो सके।