गणेश महोत्सव को धुमधाम से मनाने को लेकर शिवसेना बैठक में
जिला पदाधिकारियों ने लिया भाग ।
रेवदर/मंडार कस्बे के बाबा रामदेव होटल पर जिला कार्यकारिणी के आव्हान पर शिवसेना जिला उपप्रमुख बलबंत सिंह हुंबड की अध्यक्षता में बैठक रखी गई। बैठक में सर्वप्रथम जिला पदाधिकारीयों का माला और साफा पहनाकर सम्मान किया गया तत्पश्चात जिला प्रमुख रमेशकुमार रावल ने संबोधित करते हुए बताया कि आगामी दिनों में आने वाले गणपति महोत्सव को धूमधाम से मनाने को लेकर चर्चा की गई व कार्यकर्ता में जोश दिलाते हुए कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान कर सभी सदस्य एकजुट होकर गांव-गांव ढाणी तक कार्यकर्ताओं को जोड़ कर कार्यकारिणी का विस्तार किया जाए वही शिवसेना जिला संयोजक देवाराम रावल ने बताया कि इस बार गणपति महोत्सव में कुछ नया सुधार किया जाएगा व विसर्जन के दौरान अखाड़े व शक्ति प्रदर्शन किया जायेगा। बैठक में जिला महासचिव उम्मेदसिंह राठौड़, जिला महामंत्री उमेशसिंह जिला उप प्रमुख अजीतसिंह राठौड़, जिला मीडिया प्रमुख श्रवन रावल ,तहसील प्रमुख जगदीश लौहार, नगर प्रमुख नरेंद्रसिंह भाटी ,मंडार नगर प्रमुख रमेश कोली , गणपतसिंह, छोटुसिंह दिया,मोजूद थे
।