बूंदी। इस्कॉन बूंदी द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पावन अवसर पर स्कूल एवं मंदिरों को श्री कृष्ण से एवं उनके उपदेशों से जोड़ने हेतु, कृष्ण जन्मोत्सव मनाए जाने के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रवक्ता पुरुषोत्तम पारीक ने बताया कि इसी श्रृंखला में शनिवार को इस्कॉन केंद्र प्रभारी प्रवीण नायक प्रभु जी की अगुवाई में दिलीप शर्मा, लोकेश कुमार, विक्रम सिंह राठौड़, पुरुषोत्तम पारीक एवं निहार सनाढ्य सहित चित्तौड़ रोड स्थित न्यू इंग्लिश स्कूल पहुंचे जहां पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम एवं आनंद से मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने एवं अध्यापक अध्यापिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी तथा श्री कृष्ण भगवान की झांकी सजाकर उनकी पूजा अर्चना कर आर्तियां बोलकर श्री कृष्ण भगवान के जयकारे लगाए। इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य अशोक जायसवाल, मनोज राठौर, कुलदीप शर्मा, सोजी लाल मीणा, विजयलक्ष्मी गुर्जर, रेखा सुवालका, गायत्री नायक, ज्योति गुप्ता आदि ने श्री कृष्ण भगवान से जुड़ी  सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की तथा बूंदी केंद्र प्रभारी प्रवीण नायक प्रभु जी ने गीता पर विस्तार से प्रवचन दिए और बच्चों को श्री कृष्ण की शिक्षाओं से जुड़ने के प्रसंग सुनाए तथा प्रसाद वितरित किया गया।