राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी शहर में शुक्रवार रात कमलेश ज्वेलर्स की शॉप में हुई डकैती और हत्या के विरोध में व्यापारियों ने सेंट्रल मार्केट की सड़कों को जाम कर दिया है. शनिवार सुबह से बाजार में स्थित सभी दुकान बंद हैं और व्यापारी सड़क पर बैठकर धरना दे रहे हैं. उनका साफ कहना है कि जब तक पांचों नकाबपोश बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक यह धरना जारी रहेगा और सेंट्रल मार्केट की एक भी दुकान को नहीं खोला जाएगा. व्यापारियों को समझाने और सड़क पर लगे जमा को खुलवाने के लिए भिवाड़ी एसपी खुद मौके पर पहुंचीं और उन्होंने समझाइश की कोशिश की. मगर, बात नहीं बन सकी. इसके बाद तिजारा विधायक महंत बालक नाथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने धरना दे रहे व्यापारियों से बातचीत करके उन्हें समझाने की कोशिश की. बीजेपी विधायक ने व्यापारियों से कहा, 'जो हुआ गलत हुआ. इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मैं आपके साथ हूं. सब अपने लोग हैं. अपनी ही सड़क है. मैं भी आपके साथ बैठूंगा. मगर, यहां बैठने से अपने लोगों को ही परेशानी होगी. इसीलिए मैं आपसे विनती करूंगा की धरना समाप्त करें.' हालांकि व्यापारियों ने महंत बालकनाथ की सभी बातों को सुनकर नकार दिया. धरने पर बैठे लोगों ने विधायक से कहा, 'हम सभी ने चुनाव में बीजेपी को वोट देकर आपको जिताया है. आज उन्हीं में एक व्यापारी की सरेआम गोलीमारकर हत्या हुई है. हम सभी व्यापारी आदमी हैं. चैन से रोटी खाना चाहते हैं. हमें लड़ाई नहीं करनी है. हमारा मत साफ है. जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी, धरना जारी रहेगा और कोई दुकान नहीं खुलेगी.' ये सुनकर विधायक बोले कि इसमें कांग्रेस-बीजेपी जैसा कुछ नहीं है. मैं आपके साथ खड़ा हूं. मगर, यहां धरना देने से अपने लोगों को ही समस्या होगी.