लगातार बरसात के चलते बूंदी जिले के सबसे बड़े गरडदा बांध पर जब से चादर चली है चादर चलने का सिलसिला जारी है। 

 बांध पर चादर चलने के बाद पर्यटकों का रोजाना देखने के लिए आवाजाहि बनी रहती है। इसको देखने के लिए दिन भर में तकरीबन 100 से 200 पर्यटक रोजाना आते हैं और यहां पर नहाने का भी लुफ्त उठाते हैं।

क्योंकि यह बांध किसानों की उम्मीदों का बांध है।

इस बांध से अब क्षेत्रीय किसानों को पूरे वर्ष पानी पर्याप्त मात्रा में मिलेगा। इस बांध की भराव क्षमता 62 फिट है और इसकी गहराई भी काफी है ।

गनीमत यह रही कि इस बांध की दोनों नहरों का कार्य नहीं हो पाया इसी के चलते किसानों के सामने केवल पानी की यही समस्या सामने आ सकती है।