केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा-जीएसटी का प्रॉबल्म सॉल्व नहीं हो रहा है। इस तरह की बात करने का अब जमाना गया है। उन्होंने उदयपुर में हिरणमगरी सेक्टर 14 में जीएसटी भवन का लोकार्पण करते हुए ये बात कही।समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री सीतारमण ने कहा- जीएसटी काउंसिल में सामने आने वाले विषय का अध्ययन कर तुरंत समाधान करते है। अब आपकी ओर से ध्यान में लाने के तुरंत बाद कमेटी उस पर अध्ययन करती है और उसे जीएसटी काउंसिल ले आने का काम भी करती है। आप भी समस्या बताए हमारे अधिकारी भी जरूर उस पर काम करेंगे। आप पूरे आत्मविश्वास के साथ एप्रोच करें। उन्होंने कहा कि उदयपुर रीजन के इस एरिया में जिंक से 27 प्रतिशत राजस्व मिलता है। कुछ न कुछ दिक्कत या डाउट आता ही है। हमें उसके तत्काल समाधान के लिए तैयार रहना चाहिए, इसमें ज्यादा समय नहीं लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सूचना के आदान-प्रदान पर हमें ध्यान देना चाहिए।उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जीएसटी को लेकर किसी के भी साथ शुरूआत में सख्त प्रेशर नहीं बनाना चाहिए। इसकी जरूरत तो आखिरी प्रक्रिया में होनी चाहिए। सांसद मन्नालाल रावत ने कहा- निर्मला सीतारमण का उदयपुर में जैसे ही आना हुआ तो मेवाड़ पर इंद्र देवता ने भी मेहरबानी कर दी है और बारिश हो रही है। सांसद ने कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने उदयपुर से पिंडवाडा हाइवे पर करीब 100 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की है जिसकी सूचना आज ही मिली है।