थप्पड़ कांड में घिरे नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद टोंक जिले के समरावता गांव में हिंसा भड़की. इस दौरान बीजेपी के दिग्गज नेता डॉ. किरोड़ीलाल मीणा (Kirori Lal Meena) ने मोर्चा संभाला. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई से आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास करते हुए ग्रामीणों की मांग पूरी करने की भी गारंटी दी. गांव में धरने पर बैठे लोगों से उन्होंने शांति की अपील की. साथ ही इस पुलिस महानिदेशक और टोंक जिला कलेक्टर से फोन पर वार्ता कर स्थिति का जायजा लिया. किरोड़ी लाल मीणा ने समझाइश करते हुए कहा कि सरकार-सरकार होती है. किसी को गिरफ्तार कर लिया है तो वो अदालत से छूट जाएगा. मैं भी गिरफ्तार हो जाऊंगा तो कोर्ट से ही छूट पाऊंगा.उन्होंने कहा कि आपके मुद्दे को लेकर सरकार से बात करेंगे. इस बारे में अधिक से अधिक बात की जाएगी. बीजेपी नेता ने लोगों से कहा, "आप लोग आंदोलन मत करिए. इस तरह हिंसा मत करिए, सड़क मत जाम करिए. मैं गारंटी ले रहा हूं कि आपके गांव को बिना आंदोलन किए उनियारा मैं लगवा दूंगा. मेरी बात सुनो, अभी आचार संहिता लगी हुई. आप सभी 24-25 को मुझसे मिल लेना, आपकी मांगे पूरी हो जाएगी."