Bajaj Auto ने घोषणा करते हुए कहा कि वह इलेक्ट्रिक बाइक शेयरिंग प्लेटफॉर्म Yulu Bikes पर अतिरिक्त 45.75 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। बजाज ऑटो के पास अब युलु बाइक्स में लगभग 19 प्रतिशत हिस्सेदारी है। लास्ट-माइल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप के अनुसार कंपनी ने पिछले एक साल में रेवेन्यू में पांच गुना उछाल दर्ज किया है। आइए पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता Bajaj Auto ने घोषणा करते हुए कहा कि वह इलेक्ट्रिक बाइक शेयरिंग प्लेटफॉर्म Yulu पर अतिरिक्त 45.75 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। लास्ट-माइल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्ट-अप ने कहा कि उसने लगभग 160 करोड़ रुपये का कुल निवेश हासिल किया है। इक्विटी फंडिंग में निवेश बजाज और मैग्ना को शेयरों की पेशकश के माध्यम से आया, दोनों ई-बाइक शेयरिंग प्लेटफॉर्म में प्राथमिक निवेशक हैं।

Bajaj Auto की Yulu में बढ़ी हिस्सेदारी 

बजाज ऑटो के पास अब युलु बाइक्स में लगभग 19 प्रतिशत हिस्सेदारी है। लास्ट-माइल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप के अनुसार, कंपनी ने पिछले एक साल में रेवेन्यू में पांच गुना उछाल दर्ज किया है। Yulu Bikes ने कहा है कि वह अपने ईवी लाइनअप, प्रोडक्ट और इनोवेशन के अलावा डेवलपमेंट पर फोकस करने के लिए नवीनतम निवेश का उपयोग करेगी।