बून्दी। शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शैलेश सोनी द्वारा नगर परिषद व मेला समिति पर विधायक हरिमोहन शर्मा के प्राॅटोकाॅल का उल्लघंन करने का आरोप लगाने के बाद शहर की राजनीति गर्मा गई है और दोनो दलो के हरवाले दस्ते एक दूसरे पर आरोप प्रत्यरोप लगाने की मुहिम शुरू कर चुके है। 

शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सोनी के आरोप का जवाब देेते हुये भाजपा के शहर उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद जितेंद्र हाडा ने कांग्रेस के कतिपय नेताओं द्वारा बूंदी कजली तीज मेला महोत्सव के कार्ड पर बूंदी विधायक का फोटो नहीं छपवाने पर सवाल उठाने को दोहरे मापदंड अपनाने वाला करार दिया है। शहर उपाध्यक्ष जितेंद्र हाड़ा ने पिछले वर्ष के कजली तीज मेले का कार्ड जारी करते हुए कहा कि बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा को कार्ड में फोटो नहीं होने पर पेट में दर्द जरूर हो रहा होगा लेकिन इससे पहले आरोप लगाने वालों को पिछले वर्ष के तीज मेले के कार्ड का भी एक बार अवलोकन कर लेना चाहिए। हाड़ा ने कहा कि पिछले वर्ष जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी और ओम बिरला कोटा बूंदी क्षेत्र के सांसद और लोकसभा अध्यक्ष थे तथाअशोक डोगरा बूंदी से विधायक थे तब क तत्कालीन विधायक अशोक डोगरा को तो छोड़िए सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का भी फोटो नहीं लगाया गया था। और आज जब बस विधायक का फोटो नहीं लगा तो प्रोटोकॉल याद आ रहा है पिछले वर्ष यह प्रोटोकॉल कहां चला गया था।