*सेंट किड्स एजुकेशन स्कूल में जन्माष्टमी मनाई*

आबूरोड सेंट किड्स एजुकेशन स्कूल आबूरोड़ में जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

 इसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी जिसमें कोई भगवान श्री कृष्ण के रूप में आया कोई कृष्णा सुदामा के रूप में आया कोई यशोदा कोई राधा कोई कंस बन कर आया

 विद्यालय की ओर से भी मनमोहक झांकी भी बनाई गई जिसमें भगवान श्री कृष्णा से संबंधित अनेक रासलीलाओं का चित्रण किया गया

 स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा दही हांडी फोड़ने का भी एक मनमोहक और आकर्षक कार्यक्रम किया गया जिसमें सभी बच्चों और टीचर ने खूब आनंद लिया

इस दौरान स्कूल की शिक्षिका हेमलता एवम शिल्पा जी ने बताया

कृष्ण जन्माष्टमी, जिसे जन्माष्टमी वा गोकुलाष्टमी के रूप में भी जाना जाता है, एक वार्षिक हिंदू त्योहार है जो विष्णुजी के दशावतारों में से आठवें और चौबीस अवतारों में से बाईसवें अवतार श्रीकृष्ण के जन्म के आनन्दोत्सव के लिये मनाया जाता है। पूरे देश में जन्माष्टमी 26 अगस्त 2024 को बडे धूमधाम के साथ मनाई जाएगी।

इस दौरान हेमलता कालेरा,शिल्पा सहित अन्य शिक्षका मौजूद रही