आज संकष्टी चतुर्थी होने से महिलाएं पति की दीर्घायु, पुत्र और परिवार में सुख-समृद्धि के लिए निर्जला रहकर व्रत रख रही है। इस दौरान विभिन्न जगहों पर समूहों में महिलाएं व्रत रखकर गणेशजी, चौथ माता का पूजन कर कथा सुनी। चौथ का उद्यापन करने वाली महिलाएं 14 सुहागिनों को भोजन कराकर उपहार स्वरूप सुहाग की वस्तुएं भेंट करेंगी। वहीं रात को चंद्रोदय होने के बाद अघ्र्य अर्पित कर महिलाएं व्रत खोलेगी। चंद्रोदय रात 8 बजकर 49 मिनट पर होगा। लेकिन मोसम खराब होने के कारण चंद्रोदय में देरी हो सकती है,ग्रामीण महिलाओं ने चौथ माता मंदिर जाकर माता के परंपरागत पूरे पापड़ी का भोग लगाया। इस अवसर पर महिलाओं ने माता की परिक्रमा कर करवा चौथ की कहानी भी सुनी। मंदिर में भक्तों की भीड़ अधिक रहने के कारण कतार में खड़ा रहकर भक्तों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं