लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बून्दी में की जनसुनवाई
बून्दी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला गुरूवार को को बून्दी दौरे पर रहे। उन्होंने यहां सर्किट हाउस परिसर में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी समस्याओं से बिरला को अवगत कराया, उन्होंने मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देशित किया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बिरला को बाजारों में जलभराव व अन्य विकास कार्यों से जुड़े विषय बताए। बिरला ने आश्वस्त किया कि बून्दी की सभी समस्याओं का स्थायी समाधान होगा और कार्ययोजना बनाकर शहर का समग्र विकास भी करेंगे।
शोभायात्रा में शामिल हुए
बिरला कजली तीज महोत्सव शोभायात्रा में सम्मलित हुए। बिरला ने कहा कि तीज महोत्सव हमारी समृद्ध गौरवशाली संस्कृति का प्रतीक पर्व है। यहां का मेला पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र हैं। इस उत्सव का वैभव और बढ़े, इसके लिए हम मिलकर प्रयास करेंगे। मां पार्वती और भगवान शिव का आशीर्वाद बून्दी के मेरे परिवारजनों पर बना रहे।