पार्वती नदी में बिना धड़ का मिला अज्ञात शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में
इटावा
इटावा थाना क्षेत्र के मरझाना गांव के पास पार्वती नदी में बिना धड़ का शव क्षत विक्षिप्त हालत में मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर इटावा डीएसपी शिवम जोशी, एसएचओ मांगेलाल यादव मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से शव के हिस्से को बाहर निकाला जिसे इटावा राजकीय उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
संभवत नदी में बहकर आया है शव
---------
इटावा एसएचओ मांगेलाल यादव ने बताया की पार्वती नदी में बिना धड़ के शव मिला है। जिसमे युवक के सिर व पेट नदी में मगरमच्छ ने काट खा रखा है। पेट के नीचे का हिस्सा है जिसमे मृतक ने नीली जिंस पहन रखी है ।
पहचान के प्रयास के जारी
इटावा अस्पताल में शव को रखवाया गया है। वही पार्वती नदी के ऊपरी क्षेत्र के थानों में अयाना, मांगरोल , बारा, केलवाड़ा, किशनगंज,सहित बारा व मध्यप्रदेश के जिलों में पहचान के लिए सूचना भेजी हैं।