आगरा: हजरत अमीर अबुल उल्लाह नक्शबंदी एहरारी का सालाना उर्स का चार सितंबर से शुरू होगा। पांच दिनों तक चलने वाले उर्स में एक लाख से अधिक लोगों के आने का अनुमान है। जायरीन की सहूलियत के लिए दरगाह प्रबंधन से जुड़े लोग तैयारियों को पूरा करने में जुटे हुए हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से लोग आएंगे उन लोगों के लिए खेमे बनाए गए हैं।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

मुतवल्ली मोहतशिम अली ने बताया कि सरताज ए आगरा का उर्स न्यू आगरा (लश्करपुर) स्थित दरगाह परिसर में चार सितंबर को शुरू होगा। शाम 5.15 बजे झंडा लगेगा। पांच सितंबर को मिलाद शरीफ और हल्का ए जिक्र है। छह सितंबर को गुस्ल शरीफ और संदल माली का आयोजन शाम 5.15 बजे से शुरू होगा, जबकि सात सितंबर को सुबह 10.45 बजे से कुल शरीफ है। आठ सितंबर को महफिल ए रंग और चादर वितरण का कार्यक्रम है, जो सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगा।