कोटा. कनवास पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 102 किलो 460 ग्राम अवैध अफीम का डोडा चूरा दो कार से जप्त कर अंतर्राज्य पांच तस्करो को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण करन शर्मा ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये गये नाकाबन्दी एवं संदिग्ध वाहनो की चैकिंग हेतु विशेष अभियान के दौरान थाना कनवास द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरूध कार्यवाही करते हुऐ 102 किलो 460 ग्राम अवैध डोडा चूरा दो कारों में से दीपक बागरी (25) निवासी मेलखेडा थाना श्यामागढ जिला मन्दसौर (एम.पी) व नेपाल सिंह राजपूत (27)निवासी कर्माखेडी थाना सुनेल जिला झालावाड, दिलीप (गोलू) लोहार (28)निवासी छोटानाला दस कोली थाना भवानीमण्डी जिला झालावाड, राहुल लोहार (25) निवासी मेलखेडा श्यामगढ़ जिला मन्दसौर (एम.पी), कीर्ति जाट (36) साल निवासी कस्तूरबा नगर जिला रतलाम (एम.पी.) को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ की तस्करी के सम्बंध में अनुसंधान किया जा रहा है। विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र सिंह के निर्देशन में नरेन्द्र नागर वृत्ताधिकारी वृत्त सांगोद के सुपरविजन व श्यामाराम थानाधिकारी कनवास के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर एनएच 52 दरा कनवास रोड दरा स्टेशन पर नाकाबन्दी कर संदिग्ध वाहनो की चैकिंग प्रारम्भ की गई। वहीं रात्रि के समय एक कार से दूसरी कार में तस्करों के द्वारा एक्सपोर्ट किया जा रहा था इसी दौरान चेक किया तो उनके पास 102 किलो 460 ग्राम अफीम का डोडा चूरा मिला। अवैध मादक पदार्थ से भरे वाहन की अन्तर्राज्य तस्करी के दौरान दुसरे वाहन से एस्कोर्ट करने वाले अभियुक्तो में मध्य प्रदेश पुलिस का जवान शामिल है। इस दौरान पुलिस टीम में पतराम, सतीश सिंह, भंवरलाल,महिपाल, दिनेश,सुमेर सिंह, विनोद, लोकेन्द्र मोजूद रहे।