जनपद आजमगढ़ के थाना महराजगंज में,चार परिवारों की मड़हा जलकर खाक चूल्हे की चिंगारी बना काल।मालूम होकि जनपद आजमगढ़ के थाना महराजगंज क्षेत्र के रघुनाथपुर व देवारा जदीद नेता नगरी गांव में, चार परिवारों की नौ रिहायशी मंड़हा, बुधवार की सुबह चुल्हे की चिंगारी से।जल कर खाक हो गई,आग लगने से।तीन परिवारों की पूरी गृहस्थी जल कर खाक हो गई। आग लगने की घटना में, लगभग 10 लाख के उपर नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने की पहली घटना सुबह 10 बजे रघुनाथपुर गांव में, हुई। गांव निवासिनी सुशीला अपनी रिहायशी मंड़हा में, खाना बना रही थी। इसी दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से मंड़ई में ,आग लग गई। कुछ ही देर में, आग भयावह हो गई। और पड़ोस के रहने वाले गोविंद की मड़हा को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की इस घटना में, सुशीला की दो मंड़ई के साथ पूरी गृहस्थी ही जल कर खाक हो गई। वहीं, गोविंद की सिर्फ एक मंड़ई ही जली है। दूसरी घटना लगभग 11.45 बजे देवारा जदीद नेता का पूरा गांव में हुई। गांव निवासी कमलेश के मंड़ई में अज्ञात कारणों से आग लगी और उसकी तीन मंड़ई जल कर खाक हो गई। लोग आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन तेज हवाओं के चलते आग ने संजय की तीन रिहायशी मंड़ई को भी अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया। पीड़ितों के अनुसार, अगलगी की दोनों घटनाओं में कुल नौ मंड़ईयां जल कर खाक हो गईं। पीड़ितों के अनुसार, अगलगी की इस घटना में 10 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।