कोटा. कनवास उपखंड क्षेत्र के सवानभादो बांध का जल स्तर 13.60 मीटर हो गया और चादर चलने लगी। जानकारी अनुसार पिछले कहीं दिनों से हो रही बारिश के चलते बांध में पानी की आवक बड़ी और पहले करीब 9 मीटर तक पानी था, आवक बड़ने के बाद वर्तमान में सावनभादों डेम में 13.60 मीटर पानी के साथ वेस्टवेयर चलने लगी है। बांध से लगभग 2 दर्जन से अधिक गांवों की 5800 हेक्टयर भूमि सिंचित होती है। बांध पूरा भरकर वेस्टवेयर से क्षेत्र के किसानों को कृषि के लिए पूरा पानी मिलेगा।