हिंडनबर्ग रिपोर्ट में सेबी प्रमुख पर लगे आरोपों के मामले में जेपीसी से जांच कराने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस गुरुवार को ईडी दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन करेगी। इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा है कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट में यह साफ जाहिर हो चुका है कि सेबी चीफ ने गड़बड़ी की है, इसकी जांच जेपीसी गठित कर कराने की हम मांग कर रहे हैं। उधर, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार ने सत्ता पर आसीन होने के साथ ही लगातार अमीर-गरीब के बीच की खाई को बढ़ाने का काम किया है। चंद पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी मशीनरी, एजेंसियों एवं नीतियों की रूपरेखा तैयार की जा रही है। बीते दिनों हिंडनबर्ग रिपोर्ट में सेबी को लेकर हुए खुलासों ने सभी को चौंका दिया है। व्हिसलब्लोअर दस्तावेजों के आधार पर हिंडनबर्ग ने दावा किया था कि बुच और उनके पति की मॉरीशस की ऑफशोर कंपनी ग्लोबल डायनामिक अपॉर्च्युनिटी फंडमें हिस्सेदारी है। बता दें कि हिंडनबर्ग रिसर्च पिछले साल अडाणी ग्रुप पर वित्तीय अनियमितता का आरोप भी लगा चुका है। तब से इसकी हर रिपोर्ट चर्चा में रहती है।