अग्रवाल समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का किया सम्मान
आबूरोड शहर के अग्रवाल विष्णु धर्मशाला मैं आयोजित सम्मान समारोह मैं अग्रवाल जागृति मंच द्रारा अग्रवाल समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का मंच द्रारा माला, साफा ,शॉल एवं दुपट्टा पहनाकर सभी पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया ।एवं मंच की तरफ से अल्पाहार की व्यवस्था की गयी ।
कार्यक्रम मे अध्यक्ष नेमीचंद जी अग्रवाल ने पूरे समाज को एकजुट रहने का संदेश दिया एवं सम्मान करने के लिए मंच का आभार जताया ।
कार्यक्रम मे अग्रवाल जागृति मंच के अध्यक्ष शैलेश जी जैन सचिव नरेंद्र जी अग्रवाल एवं मंच के सभी सदस्य और अग्रवाल समाज की कार्यकरणी उपस्थित थी ।
कार्यक्रम की जानकारी जागृति मंच के मीडिया प्रभारी लोकेश अग्रवाल ने दी ।