पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक
जिला 8309 आवेदन के साथ संभाग में अग्रणी
छत पर सौलर पैनल लगवाने पर 78 हजार रुपए तक मिलेगी सब्सिडी
- खबर हनुमानगढ़ से हैं जहां घरों को मुफ़्त बिजली उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से शुरू की गई पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना सहित विद्युत विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सोलर पैनल वेंडरों के साथ चर्चा की गई। जिला कलेक्टर कानाराम ने पीएम सूर्य घर योजना में जिले में 30 सितंबर तक नए 1500 घरों में सोलर पैनल लगाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने नाम बदलने, लोड चेंज करवाने इत्यादि के लिए आवेदक से एक ही समय में आवेदन लेने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आरडीएसएस स्कीम, नव स्वीकृत फीडर, जीएसएस इत्यादि के निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। विद्युत विभाग एसई रजीराम सहारण ने बताया कि जिले में 1100 से अधिक छतों से ग्रीन और क्लीन एनर्जी घर में पहुंच रही है। 8309 आवेदकों ने घरों की छत पर सोलर पेनल लगवाने के लिए आवेदन किया है। योजना के फायदों से घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के रूझान का परिणाम है कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में हनुमानगढ़ अग्रणी जिला बना है। सहारण ने बताया कि जोधपुर डिस्कॉम के अंतर्गत सभी जिलों में हनुमानगढ़ दूसरे स्थान पर है। योजना अंतर्गत सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में सब्सिडी का भुगतान किया जा रहा है। इसके लिए एक राष्ट्रीय ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया है, जिसमें सभी तरह की सुविधाओं को इंटीग्रेट किया गया है। योजना में किसी भी तरह का लॉटरी सिस्टम नहीं है। विद्युत उपभोक्ता आवेदन कर लाभ ले सकते है। अधीक्षण अभियंता सहारण ने बताया कि आवासीय छत पर सौर पैनल लगाने के लिए सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 40 फीसदी सब्सिडी के लिए आवेदन किया जा सकता है।