SC -ST आरक्षण में पर सुप्रीम कार्ट के फैसले के विरोध में केशोरायपाटन बंद कर उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन
केशोरायपाटन
अनुसूचित जाति-जनजाति (SC-ST) के आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कार्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद का आह्वान केशोरायपाटन कस्बा पूर्ण रूप से बंद करवाकर एससी एसटी समाज भीम आर्मी संगठन मिलकर केशोरायपाटन से बूंदी रोड चौराहे तक सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में रैली निकाल कर उपखंड कार्यालय में आकर उपखंड अधिकारी दीपक महावर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और जो संविधान में नियमों न्यायालय द्वारा अधिकार के साथ छेड़छाड़ संवैधानिक नही है इसमें अनुसूचित जनजाति सहित संघर्ष समिति ,संगठन द्वारा विरोध दर्ज करवाया और संविधान के फैसलों में कोई छेड़खानी ना करने के लिए उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा, वह क्षेत्र के व्यापारियों ने अपनी दुकान ,प्रतिष्ठान बंद करके सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध किया, केशोरायपाटन पूर्ण रूप से बंद नजर आया इसमें डीवाईएसपी पुलिस प्रशासन चप्पे चप्पे मौजूद रहा इस मौके पर अनुसूचित जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति मौजूद रही भारत कुमार बेरवा एडवोकेट, जनकराज मीना एडवोकेट, बाबूलाल मीना, मुकेश चांद सीना, देव किशन मीना, भीम आर्मी के कैलाश मेघवाल, ब्रह्मानंद मीना,धनराज मेघवाल, बाबूलाल मेघवाल, प्रवीण मेघवाल, सुरेश मेघवाल, दिनेश लोहिया एडवोकेट, नंदराज मीना एडवोकेट, सतनारायण बंसीवाल रामबरोश मीना,एडवोकेट, मुकुट मीना एडवोकेट, निरंजन चंदेल, राजेन्द्र खींची, दीपक नारायण बैरवा,ओम धोबी, उमासंकर बैरवा, पुरन बैरवा, मनोज बैरवा, रामसरूप मीना, पनराज मीना, महावीर मेगवाल , दीपके शोयाल गिर्राज, तेजकरण मेहरा,हीरालाल मेगवाल, गोलू मेघवाल, विजय मेघवाल , अनुसूचित जाति जनजाति के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे