*कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल तीन दिवसीय प्रवास पर आज आएंगे पन्ना*
कांग्रेस कमेटी पन्ना की जंबो जिला कार्यकारिणी के गठन एवं चार ब्लॉकों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति से पार्टी में उपजे असंतोष को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संज्ञान लिया है। कांग्रेस नेतृत्व ने मामले की वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त करने तथा पन्ना जिले की संगठनात्मक समीक्षा हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं मध्य प्रदेश के सह प्रभारी सीपी मित्तल को विशेष रूप से ज़िम्मेदारी सौंपी है। इसी सिलसिले में श्री मित्तल अपने तीन दिवसीय प्रवास पर रविवार 16 अप्रैल की शाम करीब 7 :30 बजे पन्ना पहुंचेंगे।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव का पन्ना जिले का दौरा कार्यक्रम जारी किया है। आधिकारिक तौर पर जारी कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी सीपी मित्तल दिनांक 16 से 18 अप्रैल 2023 तक पन्ना जिले दौरे पर रहेंगे। श्री मित्तल दिल्ली से स्पाईस जेट विमान के द्वारा 16 अप्रैल की शाम 6:20 खजुराहो विमानतल (हवाई अड्डा) पहुंचेंगे। जहां से कार द्वारा सड़क मार्ग से होते हुए वे पन्ना पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। सोमवार 17 एवं मंगलवार 18 अप्रैल को श्री मित्तल पन्ना में लगातार दो दिन जिले में कांग्रेस की संगठनात्मक स्थिति की गहन समीक्षा करेंगे। चर्चा है कि इस दौरान वे कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी के गठन में की गईं कथित मनमानी से जुड़े आरोपों की जांच करेंगे और इसके विरोध में सामूहिक इस्तीफ़ा देने वाले पार्टी नेताओं से मुलाकत कर उनकी आपत्तियों को सुनेंगे। मंगलवार 18 अप्रैल की शाम 5 बजे श्री मित्तल पन्ना से वापस खजुराहो के लिए रवाना होंगे। वहां से स्पाईस जेट की फ्लाईट से वे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।