बून्दी
फ़रीद खान
आबादी क्षेत्र में फिर नजर आया पैंथर,
पैंथर देखने के लिए लगी वाहनों की कतारें,क्षेत्रवासियों में दहशत
बूंदी। रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व से सटे आबादी क्षेत्र में इन दिनों पैंथर की मूवमेंट देखने को मिल रही है कभी पैंथेर गढ़ पैलेस की दीवार पर नजर आता है तो कभी डोबरा महादेव के यहां, तो कभी नवल सागर के पास। शनिवार रात्रि को 11:30 बजे पैंथर नवल सागर के पास बाईपास रोड के पर बनी वन विभाग की सुरक्षा दीवार पर घूमता हुआ वाहन चालकों को नजर आया। पैंथर को देख मौके पर वाहनों की कतारें लग गई। लोगों ने मोबाइल पर पैंथर के घूमते हुए वीडियो भी बनाई।लोगों की भीड़ ओर वाहनों की लाईट की रोशनी को देखकर पैंथर जंगल में ओझल हो गया। लगातार पैंथर के दिखाई देने से क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है। वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने भी क्षेत्र के लोगों से सचेत व सावधान रहने की अपील की है अधिकारियों के अनुसार रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व का कोर क्षेत्र होने के चलते यहां लंबे समय से पैंथर की मूवमेंट बनी हुई है गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र के लोगों को दीवार पर बैठा हुआ, घूमता हुआ पैंथर दिखाई दे रहा है।
रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के रेंजर हेमेंद्र सिंह ने बताया कि यह टाइगर रिजर्व का एरिया है बारिश का मौसम चल रहा है इसलिए जंगल से निकलकर वन्यजीव साफ सुथरी जगह की तलाश में आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं। यहां पैंथर का दिखना आम बात है फिर भी आमजन से अपील की है कि सतर्कता व सावधान बरते। पैंथर व अन्य वन्यजीव दिखाई देने पर विभाग को तुरंत सूचित करें। हमारे द्वारा उसपर एक्शन लिया जायेगा।