चित्तौड़गढ़ 

फ़रीद खान

चित्तौड़गढ़ l कोलकाता पश्चिम बंगाल में आर.जी. कर. मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के बाद उसकी नृसंस हत्या किए जाने के बाद इस पर चिकित्सकों और आम जन का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है, इसी के अंतर्गत  राजस्थान चिकित्सा अधिकारी संघ के तत्वावधान में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी जयपुर के आह्वान एक घंटे की ओपीडी सेवाओं का काली पट्टी बांधकर बहिष्कार और विरोध प्रकट किया गया lइसके बारे में जानकारी देते हुए राजस्थान चिकित्सा अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ. तरुण कुमार प्रमाणिक ने बताया कि पिछले दिनों आर.ज़ी.कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में एक महिला चिकित्सक के साथ जिस तरह की दुष्कर्म करने के बाद नृसंस हत्या का मामला सामने आया है, उसे लेकर देश प्रदेश और जिले में लगातार गुस्सा देखा जा रहा है और आरोपियों की गिरफ्तारी करके उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है, इसी के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी संघ जयपुर के आह्वान पर जिला शाखा के सभी आयुष चिकित्सकों जिसमें आयुर्वेद और होम्योपैथिक चिकित्सकों नें दोपहर 12 से 1 बजे तक ओपीडी सेवाओं का बहिष्कार किया गया और काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करवाया गया इसके साथ दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है lइस अवसर पर डॉक्टर तरुण प्रमाणिक, डॉ विनोद गंधर्व, डॉक्टर शिप्रा नामा, डॉ कोंमल ठाकरिया, डॉ मनीष टॉक, डॉ आयुषी निगम, डॉ एस एम छिपा डॉ रूचि पुरोहित उपस्थित रहे l