लखीमपुर ,16 अगस्त । लखीमपुर जिले के नारायणपुर इलाके में हुई एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य एक युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बीते रात नारायणपुर के दधरा इलाके में तेज रफ्तार बाइक (एएस 07आर 9141) अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिसकी वजह से भैरव हाजारिका की मौके पर ही मौत हो गई ।जबकि ही हिमांगू गोगोई को गंभीर अवस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें चिकित्सा के लिए लखीमपुर भेज दिया।

घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृत युवक का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है । स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के समय दोनों युवक बाइक से घर लौट रहे थे नशे की हालत में बाइक चलाने की वजह से हादसा हुआ है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।