कोटा। बोरखेडा थाना क्षेत्र में 28 जुलाई को 80 फीट रोड स्थित रौनक कार बाजार से स्विफ्ट कार की चोरी का मामला सामने आया था। दो व्यक्तियों ने ग्राहक बनकर कार की टेस्ट ड्राइव के बहाने कार चालक को धोखे से उतारकर कार चुरा ली थी।
शहर एसपी अमृता दुहन के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी और बोरखेडा थानाधिकारी रामलक्षम्ण की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर जांच की। जांच के दौरान एक आरोपी सुजाराम पुत्र बुधाराम (29) को अहमदनगर, महाराष्ट्र के एक खतरनाक पहाड़ी क्षेत्र से 200 किलोमीटर पीछा कर गिरफ्तार किया गया। चोरी की गई स्विफ्ट कार भी बरामद की गई है। इस मामले में सुजाराम का साथी बहादुर पुत्र शालुराम मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।