सुल्तानपुर .नगर में पुलिसकर्मी को रास्ते में रोककर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।जहां कांस्टेबल द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिस पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरप्तार किया है । घटना 11 अगस्त की बताई जा रही है । जहां 16 अगस्त को आरोपियों को गिरप्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण करन शर्मा ने बताया कि 12 अगस्त को सुल्तानपुर थाने के कांस्टेबल फरियादी लक्ष्मन सिह पुत्र उम्मेद सिह जाट ने एक लिखित रिपोर्ट देते हुए बताया था कि 11 अगस्त की रात को साढ़े 10 बजे वह उसके किराए के मकान इस्लाम नगर से थाना सुल्तानपुर गश्त डयुटी के लिए आ रहा था कि इटावा रोड पर तौसिफ पुत्र सलीम मुसलमान निवासी चूडी मार्केट ,उसका भाई मोनू एव फारूक फकीर निवासी सुल्तानपुर ने गाड़ी आगे लगाकर उसे रोका और तीनो ही उतरते ही उसके साथ मुक्को से मारपीट करने लगे और जहां जाते जाते धमकी देकर गये कि आज तो बच गया ,आईन्दा तुझे जिन्दा नही छोडेंगे । जिस पर सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 132, 121(1), 126(2), 3(5) बीएनएस में प्रकरण दर्ज किया गया । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वृताधिकारी शिवम जोशी आरपीएस वृत इटावा के सुपरविजन में थानाधिकारी सुल्तानपुर हरलाल मीणा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया । जहाँ गठित टीम द्वारा आरोपी तोसिफ अली उर्फ तोसिब अली, मोईनुदीन उर्फ मोनु, फारुख को 16 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया । जहां आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया । अभियुक्तगणो से अनुसंधान जारी है। कार्यवाही टीम में द्वितीय थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह , हैड कानि. शिम्भूदयाल ,कांस्टेबल महेन्द्र , लोकेश , पवन , मूलचन्द आदि मोजूद थे ।