ढाका। बांग्लादेश में कर अधिकारियों ने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष खालिदा जिया के बैंक खातों को अनफ्रीज करने का फैसला किया है। बता दें कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष खालिदा जिया के बैंक खाते 17 साल बाद खोले जाएंगे।

नेशनल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू (एनबीआर) ने सोमवार को बैंकों को बीएनपी चेयरपर्सन जिया के खातों को अनफ्रीज करने का निर्देश दिया। ये फैसला बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद लिया गया है।

बीएनपी ने की मांग

अगस्त 2007 में, एनबीआर के सेंट्रल इंटेलिजेंस सेल ने बैंकों को बीएनपी चेयरपर्सन के खातों को फ्रीज करने का निर्देश दिया, जो 1990 के बाद से दो बार बांग्लादेश के प्रधान मंत्री चुने गए हैं। एनबीआर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, यह निर्णय तत्कालीन सेना समर्थित कार्यवाहक सरकार के दौरान गठित एक पैनल की सिफारिश पर आधारित था। बीएनपी ने कई मौकों पर मांग की है कि उन्हें फ्रीज किया जाए।

तत्कालीन कार्यवाहक सरकार ने शेख हसीना के बैंक खातों को भी ब्लॉक कर दिया था, लेकिन उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्हें खोल दिया गया था।