भारत में हर महीने लाखों की संख्या में दो पहिया वाहनों की बिक्री होती है। लेकिन 500 सीसी और उससे ज्यादा की क्षमता वाली Super Bike को भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। SIAM की रिपोर्ट के मुताबिक July 2024 के दौरान देश में किस कंपनी की ओर से कितनी Super Bike Sale की गई हैं। किन बाइक्स को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। आइए जानते हैं।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
देश में बड़ी संख्या में लोग Super Bikes को चलाना पसंद करते हैं। SIAM की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक July 2024 के दौरान 500 सीसी और उससे ज्यादा क्षमता वाली बाइक्स की बिक्री कैसी रही। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
500 से 800 सीसी
500 से 800 सीसी Super Bike सेगमेंट में होंडा, कावासाकी, रॉयल एनफील्ड, सुजुकी और ट्रायम्फ की बाइक्स को ऑफर किया जाता है। SIAM की रिपोर्ट के मुताबिक July 2024 के दौरान कुल 3656 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि इससे पहले July 2023 के दौरान इसी सेगमेंट में कुल बिक्री 2898 यूनिट्स की थी। इस सेगमेंट में होंडा XL 750, निंजा 650, Versys 650, सुपर मीटियोर 650, 650 ट्विन और स्ट्रीट ट्रिपल जैसी Super Bikes आती हैं।
800 से 1000 सीसी बाइक्स
800 से 1000 सीसी बाइक सेगमेंट में कावासाकी निंजा एच2 एसएक्स, ट्रॉयम्फ की बोनविले टी100 और स्पीड जैसी बाइक्स आती हैं। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक बीते महीने में इस सेगमेंट में कुल 105 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 107 बाइक्स की बिक्री हुई थी।