बूंदी। कोटा-जलेंद्री-अजमेर रेलवे लाइन के सर्वे को मिले बजट में से 50 करोड़ रुपए की कटौती करने पर पूर्व सांसद एवं पूर्व विधान सभा उपाध्यक्ष रामनारायण मीणा ने नाराजगी जताई है।
पूर्व सांसद एवं पूर्व विधान सभा उपाध्यक्ष रामनारायण मीणा ने बयान जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कोटा बूंदी सांसद एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से अनुरोध किया
है कि कोटा- जलेंद्री-अजमेर रेलवे लाइन के सर्वे में मिले 50 करोड़ 1 लाख रुपए में से 50 करोड रुपए कटौती करना और मात्र एक लाख रुपए रखना घोर आपत्तिजनक है। पूर्व सांसद मीणा ने यह भी कहा है कि यह महत्वपूर्ण परियोजना है जिससे कोटा बूंदी, अजमेर, जयपुर एवं भोपाल तक के आम लोगों को रेलवे सुविधा उपलब्ध होगी तथा
आवागमन के साधन भी सहज उपलब्ध होंगे। इस परियोजना से कोटा बूंदी के लोगों को सभी तरह से राहत और फायदा मिलेगा। मीणा ने यह भी बताया कि मेरे सांसद कार्यकाल में इस परियोजना को बड़े ही प्रभावी ढंग से सर्वे करवाने की दृष्टि से प्रारंभ करवाया था, लेकिन दुर्भाग्य है कि आज तक इस परियोजना में कोई गति नहीं हुई है जो कोटा बूंदी क्षेत्र के निवासियों के लिए अच्छी खबर नहीं है। पूर्व सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सांसद व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को अनुरोध करते हुऐ कहा है कि इस महत्वपूर्ण रेलवे परियोजना को शीघ्र प्रारंभ करवा कर सर्वे बजट में 50 करोड़ रुपए को शीघ्र ही इस योजना के लिए आवंटित करवाया जाए, ताकि कोटा बूंदी के क्षेत्र के लोगों को भविष्य में इसका लाभ मिल सके।