उत्तर पश्चिम रेलवे के एक इलेक्ट्रिफिकेशन प्रोजेक्ट और 4 डबलिंग प्रोजेक्ट्स को गति मिलेगी। क्योंकि 25 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक इलेक्ट्रिफिकेशन प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और 4 ट्रैक डबलिंग प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 25 से 27 अगस्त तक जोधपुर स्थित राजस्थान उच्च न्यायालय में होने वाले प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। पीएम मोदी 25 को जोधपुर आ सकते हैं। ऐसे में इस दौरान वो प्रदेश में रेलवे से जुड़े 5 प्रोजेक्ट्स की भी शुरुआत करेंगे।जिनकी कुल लागत 6996 करोड़ रुपए है। इसके लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्यालय ने तैयारियां पूरी कर लीं हैं। जोधपुर से पीएम मोदी वर्चुअली भीलड़ी-समदड़ी-लूणी-जोधपुर-मेड़ता रोड़-डेगाना-रतनगढ़ के बीच 604 रूट किलोमीटर ट्रैक पर इलेक्ट्रिफिकेशन का उद्घाटन करेंगे। इस प्रोजेक्ट की लागत ₹602 करोड़ है। ट्रेन ऑपरेशन एक्सपर्ट आशीष पुरोहित बताते हैं कि इससे कांडला पोर्ट से मुंद्रा पोर्ट के बीच ट्रेन ऑपरेशन आसानी से हो सकेगा