कोटा. कनवास कस्बे मे सांगोद रोड़ पर मातेश्वरी इंडियन आयल पेट्रोल पम्प के शुभारम्भ के दौरान मुख्य अथिति राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर रहे। वहीं अध्यक्षता इंडियन आयल कार्पोरेशन के सेल्स आफिसर शैर सिंह ने की, वहीं बताया की इडिंयन आयल एक महारत्न कम्पनी है, इस पम्प से ग्राहको को उच्च गुणवत्ता व शुद्धता के साथ पेट्रोल डीज़ल की सुविधा उपलब्ध रहेगी तथा कुछ दिनो के बाद सीएनजी की भी सुविधा प्रदान की जाएगी। वहीं भाजपा नेता कौशल सोनी ने बताया कि विश्ष्ट अतिथी के रूप मे महाराज हरिदास, सांगोद पंचायत समिती के प्रधान जयवींर सिंह, गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा, उपप्रधान ओम अडूसा, कनवास उपखंड अधिकारी अंजना सहरावत, कनवास थानाधिकारी श्यामाराम विश्नोई रहे। इस दौरान हिमांशु सोनी, ललित राठौर, प्रियांशु सोनी, रोहित सोनी, पवन नागर सहित कई ग्रामिण उपस्थित रहे।