अरविंद थोरी का कहना था कि डिजिटलीकरण ने सभी को एक पत्रकार बना दिया है और इस तरह से हमारा समाज लोकतंत्रात्मक हुआ है मीडिया हाइजीन सीखना चाहिए और अपने बच्चों को भी यही सिखाना चाहिए और जितनी संभव हो उतनी जागरूकता फैलाना चाहिए इसी तरह तथ्यात्मक वेबसाइटों को भी उन पर सभी भरोसा से करने से पहले सत्यापित किया जाना चाहिए सोशल मीडिया एक प्रसार मंच होने की बात भी उन्होंने कही।