आजंदा में वरिष्ट उपाध्याय व उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में संस्कृत दिवस उत्सव के रूप में मनाया 

आजन्दा में राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में संस्कृत दिवस उत्सव के रूप में मनाया गया।इस अवसर pr आयोजित हुए कार्यक्रम की मां सरस्वती का पूजन के साथ शुरुआत की गई।इस उत्सव पर कविता वाचन मंत्रोचार आदि कार्यक्रम आयोजित किए तथा भारत में प्रतिवर्ष श्रावणी पूर्णिमा के पावन अवसर को संस्कृत दिवस के रूप में मनाया जाता है संस्कृत दिवस के दिन कई स्थानों पर संस्कृत का महत्व बढ़ाने के लिए इस भाषा में कवि सम्मेलन लेखक गोष्ठी भाषण तथा श्लोक उच्चारण आदि कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। इस दौरान प्रधानाचार्य परमानंद मीणा,शिक्षक बनवारीलाल वैष्णव, भावना गौड़ विष्णु गर्ग राजेश मीणा राधेश्याम मीणा हुकमचंद वर्मा आदि मौजूद रहे।वही आजंदा राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में भी संस्कृत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मुकेश मीणा,शिक्षक रमेशचंद्र राठौड़,हेमलता मेहरा, प्रेमलता शर्मा,सुनील मीणा ग्रामीण कस्तूरचंद मीणा, नंदकिशोर मीणा भेरू सिंह सोलंकी,भंवर लाल मीणा, श्रवण मीणा,बाबूलाल मीणा,घासी लाल मीणा आदि मौजूद रहे।