सुल्तानपुर. नगर में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के 24 अगस्त के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आने लगा है जहां लोकसभाध्यक्ष के स्वागत की तेयारियो को लेकर भाजपा कोटा देहात ज़िला अध्यक्ष प्रेमचंद गोचर के मुख्य आतिथ्य मे कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार शाम को पीडब्ल्यूडी रेस्टहाउस में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हरिओम नागर ने की । जहां जिलाध्यक्ष प्रेम गोचर ने बताया सांसद ओम बिरला दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने के के बाद 24 अगस्त को क्षेत्र मे प्रवास पर रहेंगे। जहां इटावा कृषि मंडी प्रांगण मे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बैठक मे कार्यक्रम को भव्य बनाने को लेकर कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदारी सौंपी। बैठक में पुर्व उपजिला प्रमुख संतोष खण्डेलवाल, शहर जिला महामंत्री सतपाल सिंह ,प्रधान प्रतिनिधि मोनु सनाढ्य ,पालिका प्रतिनिधि विनीत शर्मा ,पुर्व उप सरपंच नरेश शर्मा, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राजकुमार नंदवाना ,हरिशंकर मालव , हेमन्त पारेता ,पंचायत समिति सदस्य हेमन्त शर्मा ,पूर्व सरपंच चेतराम मीणा, ,ओम मीणा झाडगांव ,रमेश सुमन ,छोटू लाल सुमन ,हंसराज गोचर ,देवेश भारद्वाज ,पुरषोत्तम बाक्या आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।
24 अगस्त को आयेंगे लोकसभाध्यक्ष ,स्वागत और अभिनंदन कार्यक्रम को लेकर उत्साह , सुल्तानपुर भाजपा मंडल की बैठक संपन्न
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/08/nerity_d68eaf2fc36f4c5e8c1a96b973f064f0.jpg)