चित्तौड़गढ़, 17 अगस्त। जिले के बस्सी थाना पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा, दो कारतूस व एक चाकू जब्त कर मध्यप्रदेश के भिंड जिले के निवासी आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।   जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में चलाये जा रहे लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के विशेष अभियान के क्रम मे एएसपी चित्तौड़गढ़ परबतसिह के निर्देशन एवं वृताधिकारी ग्रामीण चितौडगढ शिव प्रकाश टेलर के पर्यवेक्षण मे एसएचओ बस्सी जयेश पाटीदार द्वारा एएसआई लालचन्द, कानि. नारायणलाल, मुकेश, अनिल, शंकरलाल, मटूल व गजेन्द्रसिह की टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा मुखबीर से मिली सूचना पर चितौडगढ से कोटा की तरफ जाने वाली स्लीपर बस को टोल बस्सी पर रूकवाकर ।मध्यप्रदेश के भिंड जिले के थाना कोतवाली भिंड निवासी 19 वर्षीय विशाल कुशवाह पुत्र अनिल कुशवाह के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा मय 9 एमएम के दो कारतूस व लोहे का चाकू जप्त कर विशाल कुशवाह को गिरफतार किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है जिससे विस्तृत अनुसंधान जारी है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं