सुल्तानपुर.नगर के पुलिस थाना परिसर में  शनिवार को सीएलजी की बैठक कार्यवाहक उपखंड अधिकारी वैभव कुमार सेठी की  अध्यक्षता में हुई । जिसमे द्वितीय थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने मुख्य बाजार में दुकानदारों को वाहनचालको को  सडको पर बेतरतीब वाहन नहीं लगाने को जागरूक करने को कहा ।जहां बैठक में रक्षाबंधन सहित आगामी त्योहारों पर शांति व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ एसटी, एससी द्वारा प्रस्तावित 21 अगस्त को होने वाले बंद को लेकर भी  चर्चा की गई। इस दौरान सीएलजी सदस्यों ने नगर की खाड़ी की पुलिया पर हो रहे गड्ढो और जगह जगह जमा आवारा मवेशियों से हो रहे हादसों के समाधान की अपील की बैठक में व्यापार संघ अध्यक्ष विष्णु गोस्वामी ,रमेश सुमन ,मंजूर आलम ,महावीर कोठारी ,मोहनलाल सुमन , सलीम भाई ,सोमेश सुमन समेत सीएलजी के सदस्य बैठक में मौजूद थे ।