बून्दी। गोवंशो की मौत हो जाने के बाद हो रही बेकद्री को लेकर शुक्रवार को गोपाल गो सेवा संस्थान के सचिव ने जिला कलक्टर से मुलाकात कर मृत गोवंश का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण करने की मांग की है।
गोपाल गो सेवा संस्थान के सचिव गिरराज गुप्ता ने बताया कि गौशालाओ के प्रावधान के अनुसार गौशालाओ मे मृत गोवंश का निस्तारण वैज्ञानिक तरीके से होना चाहिए जबकि गौशालाओ द्वारा मृत गोवंश को ट्रेक्टर से उठाकर टनल के पास कचरे की तरह फेका जा रहा है जो कि अनुचित है व गौशालाओ के प्रावधानो के विपरित है। इस तरह मृत गोवंश को खुले मे डालने से संक्रमण का खतरा भी बना हुआ है वायु प्रदूषण भी हो रहा है और पूरे टनल क्षेत्र मे दुर्घन्ध फैली रहती है। पूर्व मे जिला प्रशासन को इस समस्या के बारे मे अवगत करवाया गया पर समस्या जस की तस बनी हुई है। इसको लेकर सम्पर्क पोर्टल पर परिवाद भी दर्ज करवाया गया है।
मरने के बाद गौशालाओ मे गोवंश की हो रही बेकद्री, फेक रहे टनल के पास
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/08/nerity_86276535fed6527b967be31abe79a818.jpg)