कोलकाता। कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या की घटना पर बंगाल के राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस (CV Anand Bose) ने चिंता जाहिर की। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि आरजी कर अस्पताल में जो कुछ हुआ वह बहुत ही परेशान करने वाला और चौंकाने वाला है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

सबूतों के साथ छेड़छाड़ के किए गए प्रवेश: राज्यपाल

राज्यपाल ने कहा कि पूरे देश के लोग इस घटना से निराश व गुस्से में हैं। एक न्यूज एजेंसी के साथ बातचीत में बोस ने कोलकाता पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने या सबूतों को नष्ट करने का प्रयास किया गया है। लोगों को यह भी लगता है कि उन्हें गुमराह करने का जानबूझकर प्रयास किया गया है ताकि यह आभास हो कि यह आत्महत्या थी।

क्या बंगाल में लग सकता है राष्ट्रपति शासन?  

बता दें कि शुक्रवार को एनडीटीवी से बातचीत करते हुए राज्यपाल आनंद बोस ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि "मांग तो मांग है। देखते हैं कि अब होना क्या है। राज्यपाल के रूप में मैं ऐसे मुद्दों पर सतर्क रहना चाहूंगा। संविधान में कई विकल्प हैं। मैं इस समय अपने विकल्प सुरक्षित रखता हूं। मैं सार्वजिनक रूप ये नहीं बताना चाहता कि भारत के संविधान के तहत मैं आगे क्या करने जा रहा हूं।"