बून्दी

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

फ़रीद खान

अपने कर्तव्यों का पालन पूरी ईमानदारी से करे : डा सामर 

नेनवा मे ब्लॉक स्तरीय बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों व योजनाओं की सीएमएचओ डॉ सामर ने की समीक्षा

मरुधरा एप के संचालन को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश 

उपजिला चिकित्सालय नेनवा का किया निरिक्षण 

बुधवार को ब्लॉक नेनवा में सीएमएचओ डॉ ओ पी सामर की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ। जिसमे ब्लॉक सीएम एच ओ डॉ संजय मीणा, बीपीएम सतेन्द्र दूबे सहित चिकत्सा संस्थान के प्रभारियों के साथ सब सेंटर का स्टॉफ उपस्थिति रहा बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों और स्वास्थ्य योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में जिले से डिप्टी सीएमएचओ डॉ कमलेश शर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

ब्लॉक स्तरीय बैठक में मरुधरा एप,की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा हुई। चिकत्सा संस्थानों मे दवाओं की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता की जानकारी ली गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। अध्यक्ष महोदय द्वारा परिवार कल्याण समेत अन्य समस्त योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई। 

उन्होंने आईडीसी एफ अभियान के तहत जिंक कॉर्नर, आयरन, जिंक ,की उपलब्धता, राष्ट्रीय कृमी मुक्ति कार्यक्रम की रिपोर्ट की समीक्षा कर सब स्थानों पर इनकी पर्याप्त उपलब्धता के निर्देश दिए। उन्होंने वर्तमान वित्तीय वर्ष में होने वाले सभी कार्यक्रमों के संबंध में आदेश की पालना सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।

 उन्होंने मरुधरा एप की समीक्षा की और मा वाउचर योजना को सफल बनाने बाबत आदेश की पालना सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।

इसके अलावा बैठक में 30 अगस्त तक आयोजित होने वाले आईडीसी एफ अभियान की प्रगति सहित दस अगस्त से शुरू हुए राष्ट्रीय कृमी मुक्ति अभियान एवं मा वाउचर योजना, आभा आईडी,के संबंध में चर्चा कर इनके आयोजन में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए। बैठक में डिप्टी सीएमएचओ डॉ कमलेश शर्मा ने मौसमी बीमारी, एन सी डी वर्षा जनित बीमारियों, डेंगू मलेरिया इत्यादि कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के उपरांत सीएमएचओ डॉ सामर ने नेनवा उप जिला चिकत्सालय का निरिक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया और प्रभारी को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने और आमजन को पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए।