बाड़मेर,10 फरवरी। ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रभावी मोनेटरिंग करते हुए प्रगतिरत कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं। प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे सफाई अभियान की क्रियान्विति सुनिश्चित करवाते हुए कचरा संग्रहण केन्द्र स्थापित किए जाए। जिला कलक्टर टीना डाबी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल मंे जिला परिषद की ओर से संचालित ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही। जिला कलक्टर टीना डाबी ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप विकास योजनाआंे से अधिकाधिक पात्र व्यक्तियांे को लाभांवित करवाएं। उन्होेंनेे कहा कि स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, राज्य वित्त आयोग समेत अन्य विकास योजनाआंे मंे प्रगतिरत एवं अब तक प्रारंभ नहीं हुए कार्याें को विकास अधिकारी व्यक्तिशः नियमित रूप से मोनेटरिंग करें। संबंधित कार्यकारी एजेंसियांे को निर्देशित एवं लाभार्थियांे को प्रोत्साहित करवाते हुए विकास कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करवाएं। उन्होंने जन उपयोग कार्याें के स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की स्वीकृतियां आगामी तीन दिन मंे जारी करवाना सुनिश्चित करें। इसमंे किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाएं। उन्हांेने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ प्लस मॉडल विलेज के कार्याें मंे प्रगति लाने, पिंक टायलेट एवं आंगनबाड़ी केन्द्रांे तथा विद्यालयांे मंे शौचालयांे का निर्माण करवाने के साथ विभिन्न योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसमंे अपेक्षित सुधार लाने एवं लक्ष्य प्राप्ति के संबंध मंे निर्देशित किया। जिला कलक्टर टीना डाबी ने ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की पंचायत समितिवार समीक्षा करते हुए विकास अधिकारियांे एवं सहायक अभियंताआंे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार ने ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। उन्हांेने कहा कि विकास अधिकारी योजनाआंे की प्रगति मंे अपेक्षित सुधार लाने के लिए नियमित रूप से समीक्षा करें। अधूरे कार्याें को पूर्ण करवाने के साथ यह सुनिश्चित करें कि पूर्ण हो चुके कार्याें के कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र लंबित नहीं रहें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने 15 मार्च तक प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे न्यूनतम रूप से 6 कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे कुल 6 कार्य, जिसमंे 15 फरवरी तक एक, इसके उपरांत 28 फरवरी तक दो एवं 15 मार्च तक तीन विकास कार्याें को पूर्ण करवाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए क्रियान्विति सुनिश्चित करवाएं। उन्हांेने विकास योजनाआंे की विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने कार्य मंे लापरवाही बरतने वाले अधिकारियांे को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बालोतरा के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वरसिंह चौहान ने नियमित रूप से प्रभावी मोनेटरिंग करने एवं लक्ष्य के अनुरूप प्रगति हासिल करने की बात कही। उन्हांेने कहा कि विकास अधिकारी विकास कार्याें की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित ग्राम विकास अधिकारियांे को निर्देशित करवाएं। इस दौरान बाड़मेर जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रियंका कडे़ला,वरिष्ठ लेखाधिकारी जीयाराम,अधीक्षण अभियंता हनुमानराम चौधरी, अधिशाषी अभियंता रामलाल जैन समेत विभिन्न पंचायत समितियांे के विकास अधिकारी एवं विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे।