कर्नाटक के बेंगलुरू में Zero अपनी FXE इलेक्ट्रिक बाइक की टेस्टिंग कर रही है। जिसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। कहा जा रहा है कि कंपनी ने भारत में इसकी टेस्टिंग डेटा इकट्ठा करने और स्पेशल इलेक्ट्रिक व्हीकल को डेवलप करने के लिए कर रही है। आइए जानते हैं कि यह बाइक किन फीचर्स के साथ आती है।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

Zero FXE इलेक्ट्रिक बाइक को हाल ही में भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इस बाइक को कर्नाटक के बेंगलुरू में स्पॉट किया गया है। जिस तेजी से बाइक की टेस्टिंग की जा रही है, उसे देखकर उम्मीद की जरा रही है कि जल्द ही यह भारत में लॉन्च होने वाली है। वहीं, आइए जानते हैं कि यह बाइक किन खूबियों से लैस रहने वाली है।

बाइक की 168km है रेंज

Zero हाल में प्रीमियम परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक बाइक बनाने के लिए जानी जाती है। इसकी FXE एक सुपरमोटो स्टाइल इलेक्ट्रिक बाइक है। इसमें सुपरमोटो जैसा डिजाइन दिया गया है, जो शार्प बॉडीवर्क और एक ओवरऑल स्लीक प्रोफाइल के लिए जानी जाती है। बाइक में 7.2kWh बैटरी पैक दी गई है, जो करीब 168km की रेंज देती है। यह 34kW या 46PS मोटर पर रन करती है, जो 106Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इस बाइक की टॉप स्पीड 136 किमी प्रती घंटे है। बाइक को फुल चार्ज होने में 1.3 घंटे का समय लगता है।

डुअल-चैनल ABS के साथ आती है

Zero FXE इलेक्ट्रिक बाइक में 41 mm शोवा इनवर्टेड फोर्क और 40 mm शोवा मोनोशॉक पर सस्पेंड दिया गया है। बाइक 110-सेक्शन फ्रंट और 140-सेक्शन रियर पिरेली डियाब्लो रोसो II टायर के के साथ आती है। इसके साथ ही दोनों तरफ 17-इंच के अलॉय दिए गए हैं। बाइक की ब्रेकिंग की बात करें तो इसमें 320 मिमी फ्रंट और 240 मिमी रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जो बॉश डुअल-चैनल ABS के साथ आते हैं।