Kia Syros Variants List किआ साइरोस को भारत में 19 दिसंबर को पेश कर दिया गया है। इसमें टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों ऑप्शन दिया गया है। Kia Syros को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ भारत में पेश किया गया है। यह भारत में 6 वेरिएंट में रिवील हुई है जो HTK HTK(O) HTK Plus HTX HTX Plus और HTX Plus (O) है।
Kia Syros को नए डिजाइन और कई बेहतरीन फीचर्स के सात ग्लोबल लेवल पर पेश किया गया है। इस नई किआ SUV को भारत में सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में सबसे प्रीमियम पेशकश के रूप में सोनेट और सेल्टोस लाइनअप के बीच रखा गया है। इसे टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों ऑप्शन के साथ लाया गया है। किआ साइरोस को 6 वेरिएंट में पेश किया गया है, जो HTK, HTK(O), HTK Plus, HTX, HTX Plus और HTX Plus (O) है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि Kia Syros के सभी वेरिएंट फीचर्स के मामले में एक-दूसरे से कितने अलग हैं।
1. Kia Syros: HTK
- हैलोजन हेडलाइट्स
- कवर के साथ 15 इंच के स्टील व्हील
- शार्क-फिन एंटीना
- ऑरेंज इन्सर्ट के साथ ब्लैक/ग्रे डुअल टोन इंटीरियर
- ब्लैक/ग्रे सेमी-लेदरेट सीट्स
- 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले
- 4.2 इंच का कलर मल्टी-इंफो डिस्प्ले (MID)
- वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
- 4-स्पीकर साउंड सिस्टम
- स्टीयरिंग व्हील पर लगे ऑडियो कंट्रोल
- डायनेमिक गाइडलाइन के साथ रियर व्यू कैमरा
- टाइप-सी USB चार्जर (2 X फ्रंट और 2 X रियर)
- फ्रंट 12V पावर सॉकेट