राजस्थान में बारिश से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे है. कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालत बने हुए है.  पूर्वी राजस्थान में कहर मचा कर अब पश्चिमी राजस्थान को ओर मानसून तेजी से पहुंच रहा है. मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि परिसंचरण तंत्र अब पश्चिमी राजस्थान की ओर पहुंच रहा है. अगले 24 घंटे में जोधपुर, अजमेर व बीकानेर संभाग के पाली, चुरू, जैसलमेर और नागौर में आज भारी बारिश की चेतावनी दी है. साथ ही पूर्वी राजस्थान में जयपुर, दौसा, भरतपुर में हल्की बारिश होने की संभवना जताई है.  मौसम विभाग के अधिकारियों ने जारी की गई जानकारी में बताया की 17 अगस्त शनिवार से बारिश कम हो जाएगी. 17 से 22 अगस्त तक कुछ इलाकों को छोड़कर पूरे प्रदेश में आसमान साफ रहेगा और अधिकांश भागों में धूप निकल जाएगी. साथ ही बताया की अगस्त के आखिरी सप्ताह में बारिश का दौर फिर से शुरू होने की संभावना है.