बून्दी, 16 अगस्त। सत्र 2023-24 में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बून्दी एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हिंडोली कैम्प में एनसीवीटी योजनान्तर्गत इलेक्ट्रिशियन, कोपा, फीटर, सोलर टेक्निशियन व्यवसाय के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास, तथा अन्य व्यवसाय वेल्डर, प्लम्बर, शीट मेटल तथा वायरमैन के लिए न्यूनतम 8 वीं पास व्यवसायों में रिक्त स्थानों पर प्रवेश आॅफलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित है।
उपनिदेशक प्रशिक्षण औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने बताया कि राज्य सरकार के एकीकृत पोर्टल SSO.rajasthan.gov.in / E-mitra कियोस्क के माध्यम से आॅफलाईन फार्म भरने की अंतिम तिथि 28 अगस्त संस्थान में फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे तक है, मूल दस्तावेज की फोटो प्रति सहित औ.प्र.सं. में जमा करानी होगी।
उन्होने बताया कि व्यवसायों की रिक्त स्थानों की सूची के अनुसार प्लम्बर में 46 सीट, वायरमैन में 15 सीट, शीट मेटल में 39 सीट, इलेक्ट्रीशियन में 2 , कोपा में 12 , सोलर टेक्निशियन में 06 सीट, वेल्डर (बून्दी) में 40 सीट, वेल्डर (हिंडोली कैंप बून्दी) में 20 सीट रिक्त है।