उद्योग नगर थाना क्षेत्र के प्रेम नगर में करंट लगने से युवक की मौत के बाद पुलिस ने करवाया पोस्टमार्टम मुआवजे का एलान

कोटा

शहर के उद्योग नगर इलाके में गुरुवार रात्रि को करंट की चपेट में आने से युवक की मौत के बाद आज उसका पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। उद्योग नगर थाना सीआई जितेंद्र सिंह ने बताया कि युवक अनिल कुमार मेघवाल पुत्र रामगोपाल मेघवाल करंट की चपेट में आ गया था जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई थी बिजली कंपनी द्वारा एवं राज्य सरकार द्वारा मृतक परिवार को मुआवजा देने का ऐलान किया गया। उसके बाद आज मोर्चरी पर उसका पोस्टमार्टम करवाया गया है। मृतक के पिता रामगोपाल मेघवाल ने बताया कि उनका पुत्र ऑटो चलाता था वह 33 केवी लाइन का तार गिरने पर इसकी चपेट में आ गया उन्होंने बताया कि बिजली कंपनी द्वारा ₹5लाख का एवं मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता एवं एक व्यक्ति को नोकरी देने की घोषणा प्रशासन ने की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।