रेतवाली महादेव से रामेश्वर महादेव तक रविवार18 अगस्त को धूमधाम से निकाली जायेगी 19 वीं कावंड़ यात्रा

51 कावडिए हर हर महादेव के जयकारों के साथ कावड़ लेकर होंगे रवाना

बूंदी। हर वर्ष रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व शिव कीर्तन मंडल व शिव महिला मंडल की ओर से निकाले जाने वाली कावड़ यात्रा को लेकर गुरुवार को रेतवाली महादेव मंदिर लंकागेट में कावड़ यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित हुई साथ ही कावड़ तैयार करने का कार्य शुरू किया। कावड़ यात्रा बूंदी से रामेश्वर महादेव अकोदा तक निकली जाएगी। 

संरक्षक शोभाराम गुलाबवानी एव अध्यक्ष सत्यनारायण सोमानी ने बताया कि हर वर्ष रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व शिव कीर्तन मंडल व शिव महिला मंडल द्वारा रेतवाली महादेव मंदिर लंकागेट से रामेश्वर महादेव मंदिर आकोदा तक पैदल कावड़ यात्रा निकाली जाती है। उसी को लेकर गुरुवार को रेतवाली महादेव मंदिर में 18 अगस्त रविवार को आयोजित होने वाली कावड़ यात्रा को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में रेतवाली महादेव मंदिर से रामेश्वर महादेव मंदिर आकोदा तक कावड़ यात्रा निकलने को लेकर चर्चा की गई तथा रूपरेखा तैयार की गई। सोमानी ने बताया कि कावड़ यात्रा को लेकर कावड़ तैयार करने का कार्य मंदिर परिसर में शुरू कर दिया गया है। रविवार को कावड़ यात्रा को रेतवाली महादेव मंदिर में विधायक हरिमोहन शर्मा ,पंडित ज्योति शंकर शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सक सुरेश शर्मा एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. वी.एन.माहेश्वरी द्वारा सुबह 10 बजे पूजा अर्चना कर रवाना किया जाएगा। कावड़ यात्रा का मार्ग में जगह-जगह सामाजिक संगठनों शहर वासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जायेगा।

रामेश्वर महादेव पहुंचकर कावड़ के गंगाजल से महादेव का अभिषेक किया जाएगा।उन्होंने बताया कि शिव कीर्तन मंडल व शिव महिला मंडल की यह 19 वीं कावड़ यात्रा है। जो कई वर्षों से निरंतर जारी है। कावड़ यात्रा में शिव कीर्तन मंडल और शिव महिला मंडल के अलावा बड़ी संख्या में शहर के महिला पुरुष युवक युवतियां शामिल रहेंगे।