राजस्थान में 1 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश हो सकता है। कर्मचारियों की मांग पर राज्य सरकार बुधवार को इसकी घोषणा कर सकती है। विभिन्न कर्मचारी संगठन लगातार 1 नवंबर को छुट्टी घोषित होने की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर कर्मचारी संगठनों ने 24 अक्टूबर को मुख्य सचिव सुधांश पंत को ज्ञापन भी सौंपा है।31 अक्टूबर को दीपावली है। 2 अक्टूबर को गोवर्धन औऱ 3 को भैया दूज के चलते सार्वजनिक अवकाश है। इनके बीच में 1 नवम्बर को वर्किंग डे है। ऐसे में कर्मचारियों की मांग है कि 1 नवम्बर को सैंडविच-डे (2 छुट्टियों के बीच का कार्य दिवस) के मौके पर भी अवकाश घोषित किया जाए। प्रदेश में विधानसभा सचिवालय ने मंगलवार को ही 1 नवम्बर की छुट्टी की घोषणा कर दी थी। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देश पर प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए थे।विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अवकाश की घोषणा होने के बाद कर्मचारियों को उम्मीद है कि राज्य सरकार भी 1 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर सकती है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं