कोटा, राजस्थान - कोटा के लक्ष्य अग्रवाल, जिन्होंने अपने साहस और देशप्रेम के प्रति अद्वितीय उत्साह दिखाते हुए मात्र 6 वर्ष की नन्ही उम्र मैं एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है, बालक लक्ष्य को स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर कोटा में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया। यह सम्मान माननीय शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर जी व जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी जी द्वारा प्रदान किया गया। लक्ष्य ने स्वतंत्रता दिवस 2023 के अवसर पर 2 घंटे 7 मिनट 16 सेकंड में 11.77 किलोमीटर की दौड़ बिना रुके हाथ में तिरंगा लेकर पूरी की थी, नन्ही सी उम्र में इस अविश्वसनीय कार्य को देख इनका नाम एशिया बुक का रिकॉर्ड और इंडिया बुक का रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था। इस दौरान लक्ष्य ने राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान का संदेश देते हुए लोगों से आग्रह किया था कि वे हमेशा तिरंगे का सम्मान करें और यदि कहीं ध्वज गिरा हुआ दिखे, तो उसे तुरंत उठाकर उचित स्थान पर रखें।लक्ष्य, जो सेंट पॉल स्कूल, माला रोड में दूसरी कक्षा का छात्र है, नियमित रूप से अपने पिता अंकित अग्रवाल के साथ दौड़ता है। पिछले 4 वर्षों से लक्ष्य ने अपने पिता से प्रेरणा लेकर दौड़ में रुचि दिखाई है। इस छोटी सी उम्र में लक्ष्य ने न केवल कोटा बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। लक्ष्य की इस अद्भुत उपलब्धि ने देशभर के लाखों बच्चों को खेल और देशप्रेम के प्रति प्रेरित किया है। उसकी इस सफलता ने यह साबित कर दिया है कि उम्र भले ही छोटी हो, लेकिन यदि जुनून और समर्पण हो, तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।